- Get link
- X
- Other Apps
Part Of Speech
What is the Part Of Speech ? Why its knowledge is very important to speak or write in right way. without its knowledge we will make lot of mistake in speaking and writing.
Society will be not understand, what you want to explain them.
Many time we can't understand with this sentences. and what will be the answer for this.
So Answer is that :
In the base of Form, Usage and Structure of Speech or Sentence, we can defined in different part. that is called PART OF SPEECH.
Here we are giving the briefly explanation of all 8 part of speech with example. Please read and learn carefully.
1. NOUN
Definition :
Noun is the name of person, place, feelings, collections, quality, attitude and things.
as highlighted examples are here : ---
a. This is a book.
b. Delhi is the capital of India.
c. you are looking happy.
d. I have 5 pens.
e. Ram made the good plan.
PARTS OF SPEECH
Form (रूप), Usage (प्रयोग) तथा Structure (बनावट) के आधार पर Speech /
Sentence के शब्दों को भिन्न-भिन्न भागों में विभाजित किया गया है; इन्हें Parts of Speech
(शब्द-भेद) कहते हैं।
Parts of Speech निम्नलिखित आठ प्रकार के होते हैं:
(1)Noun
(संज्ञा),
(2)
Pronoun (सर्वनाम),
(3)
Adjective (विशेषण),
(4)
Verb (क्रिया),
(5)
Adverb (क्रिया-विशेषण),
(6)
Preposition (सम्बन्ध-सूचक शब्द),
(7)
Conjunction (संयोजक),
तथा
(8) Interjection (विस्मयसूचक शब्द)
इन Parts of Speech
की परिभाषाएँ एवं उनके उदाहरणों के लिए निम्नलिखित विवरण को पढ़ियेः
1.
NOUN (संज्ञा)
Definition: किसी वस्तु (thing), स्थान (place), व्यक्ति (person), गुण (quality), कार्य या अवस्था (state/condition/position/attitude)
को प्रकट करने वाले शब्दों को Noun कहते हैं। A noun is the
name of a person, place or a thing.
वस्तु का नाम जैसे -- pen,
table
(i) It is my
pen. (ii) This is a table.
स्थान का नाम जैसे -- India,
village
(ii) India is a
large country.
(ii) I live in
my village.
व्यक्ति का नाम जैसे -- Mohan, Radha
(i) Mohan is
reading.
(ii) Radha is
sewing.
गुण का नाम जैसे -- Wisdom, Honesty
(1)Honesty is the best policy.
(ii) He is known for his wisdom.
कार्य का नाम जैसे -- Choice,Work
(i) He made a good choice.
(ii) This work is hard.
अवस्था का नाम जैसे -- Sleep, Rest
(i) Sleep is necessary for health.
(ii) Rest relaxes body.
2.
PRONOUN (सर्वनाम)
Definition:
A word which is used in place of a noun is called a Pronoun. अर्थात् संज्ञा (noun) के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम (pronoun) कहते हैं। निम्न उदाहरणों को देखिये--
(1) Mohan is
absent because he is ill.
(2) The books
are where you left them.
ऊपर के वाक्यों में he और them सर्वनाम (pronoun) हैं क्योंकि he का प्रयोग Mohan (noun) के लिए और them का प्रयोग books (noun) के लिए हुआ है।
First Person (उत्तम पुरुष) Pronoun -I, We
Second Person (मध्यम पुरुष) Pronoun - You, Thou
Third Person (अन्य पुरुष) Pronoun - He, She, It, They
3. ADJECTIVE (विशेषण)
Definition:
An adjective is a word used to add something to the meaning of a noun or a
pronoun. अर्थात् विशेषण वह शब्द है जो संज्ञा या सर्वनाम के विषय के ज्ञान में कुछ वृद्धि करता है अर्थात् किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता को प्रकट करता है। उदाहरण के लिए निम्न वाक्यों को देखिए --
(1) He is a
good boy.
(2) This cow is
white.
(3) You are
honest.
(4) The lion is
free.
(5) He is a
brave boy.
(6) The class
has thirty boys.
ऊपर के वाक्यों 'good' boy की, 'white' cow की, 'honest' you की, 'free' lion की, 'brave' boy की और 'thirty' boys की विशेषता प्रकट करते हैं, अतः ये सभी विशेषण (adjective) हैं।
इसी प्रकार निम्नलिखित वाक्यों में टेढ़े-मेढ़े अक्षरों में छपे शब्द Adjectives हैं:
(1) Savita is a
timid girl.
(2) Akbar was a
great king.
(3) Ramu's
mother is a kind lady.
(4) Sagar is a
poor man.
(5) Neera is an
old woman.
(6) I drink hot
tea.
(7) Rama is
dumb.
(8) Sita is
wise.
(9) You are
silly.
(10) He is
fat.
(11) She is
thin.
(12) They are
dull.
4. VERB (क्रिया)
Definition:
A verb is a word used to say something about some person, place or thing. अर्थात् Verb वह शब्द है जो किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के सम्बन्ध में कुछ बताते हुए काम के करने या होने को प्रकट करे। सीधे-सादे शब्दों में, जिस शब्द से कर्ता (Subject) के काम का करना या होना प्रकट हो उसे क्रिया (Verb) कहते हैं; जैसे--
(1) He writes a
letter.
(2) Mohan came
yesterday.
(3) Rama works
hard.
(4) They played
well.
(5) She cleans
the teeth.
(6) My mother
washes the clothes.
ऊपर के वाक्यों में writes (लिखता है), came (आया), works (काम करता है), played (खेले), cleans (साफ करती है), और washes (धोती है) Verbs हैं जिनसे काम का होना या करना प्रकट होता है।
पहचान --
(1) हिन्दी अनुवाद वाले वाक्य में जो शब्द अंत में आए वह Verb होता है;
जैसे He writes a
letter का हिन्दी अनुवाद 'वह पत्र लिखता है' है और इसके अंत में 'लिखता है' आया है अत: writes शब्द Verb होगा।
(2) साधारणतः कर्ता के साथ क्या करता है', 'ने क्या किया', 'क्या करेगा', 'को क्या हुआ' आदि लगाने से जो उत्तर आएगा वह Verb होगा; जैसे
(i) She cleans
the teeth में 'वह क्या करती है ? प्रश्न करने से उत्तर आएगा 'साफ करती है', अत: cleans शब्द Verb होगा। ___
(ii) Mohan
wrote a letter में 'मोहन ने क्या किया?' प्रश्न करने से उत्तर आएगा 'लिखता है', अतः wrote शब्द Verb होगा।
(iii) He will
go to Delhi में 'वह क्या करेगा?' प्रश्न करने से उत्तर मिलेगा 'जाएगा', अतः 'will go' शब्द Verb हैं।
(iv) He fell
down में 'उसके साथ क्या हुआ?' प्रश्न करने से उत्तर मिलेगा कि 'गिर गया'; अतः 'fell' Verb है।
(3) प्रायः अंग्रेजी में Verb सदैव Subject के बाद प्रयुक्त होता है, जैसे--
(i) The players play football.
(ii) He speaks the truth. इन वाक्यों में 'play' और 'speaks' Verb हैं।
(4) Interrogative Sentences में Subject से पहले आया हुआ Verb का Helping Verb भी क्रिया होता है, जैसे--
(i) Is he
drinking water?
(ii) Are they
singing a song? इन वाक्यों में 'is drinking' और 'are singing'
Verb हैं।
Modify का अर्थ होता है -- अर्थ में वृद्धि करना अर्थात् विशेषता बताना। साधारणतः Adverb feeft
Verb, foneft Adjective, fonet GR Adverb, foneft Preposition un किसी Conjunction को modify करता है। परन्तु कभी-कभी एक Adverb पूरे वाक्य अथवा phrase को भी modify करता है; उदाहरण के तौर पर निम्न वाक्यों को देखें--
(i) Probably
you are wrong.
(ii) I
will not read all through this book.
(i) पहले वाक्य में 'Probably' adverb है जो पूरे वाक्य 'you are wrong' को modify करता है। (ii) दूसरे वाक्य में 'all' adverb है जो phrase—'through this book' को modify
5.
ADVERB (क्रिया-विशेषण)
Definition: An adverb is a word that modifies
anything except Noun, Pronoun and Interjection. अर्थात् Adverb वह शब्द है जो Noun, Pronoun और Interjection को छोड़कर बाकी सभी Parts of Speech
की विशेषता प्रकट करता है। उदाहरण के लिए निम्न वाक्यों को देखिए--
(i) He speaks
gently.in
(ii) She is a
very good player.
(iii) Rama runs
very fast.
(iv)The plane
flew just over my head.
(v) He
came just after the train had gone.
ऊपर दिये गए वाक्यों में टेढ़े-मेढ़े छपे शब्द Adverbs हैं जिनकी व्याख्या निम्न प्रकार है:
(i) पहले वाक्य में 'gently Adverb है जो 'speaks' (Verb)
को modify (विशेषता बताना) करता है।
(ii) दूसरे वाक्य में 'very Adverb है जो 'good'
(Adjective) को modify करता है।
(iii) तीसरे वाक्य में 'very' Adverb है जो 'fast (Adverb) को modify करता है।
(iv) चौथे वाक्य में 'just Adverb है जो 'over'
(Preposition) की विशेषता बताता
(v) पाँचवे वाक्य में 'just Adverb है जो 'after' (Conjunction) को modify करता
6.
PREPOSITION (सम्बन्ध-सूचक शब्द)
Definition:
Preposition is a word used with a noun or a pronoun to show how the person, place
or thing denoted by the noun or pronoun stand in relation to something else. अर्थात् सम्बन्धसूचक शब्द (Preposition) वह शब्द है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के साथ प्रयोग में आकर उस संज्ञा या सर्वनाम द्वारा सूचित व्यक्ति, स्थान या वस्तु का सम्बन्ध अन्य किसी संज्ञा या सर्वनाम से प्रदर्शित करता है। निम्न उदाहरण
(i) Rama will
go to Agra.
(ii) The
basket is under the table.
(iii) I have a
book in my hand.
(iv) He
writes on the blackboard.
(v) There is a
parrot in the garden.
(vi) The girl
is fond of songs.
(vii) A little
boy sat under a tree.
ऊपर के वाक्यों में टेढ़े-मेढ़े छपे शब्द preposition की तरह प्रयुक्त हुए हैं:
(i) पहले वाक्य में 'to'
Preposition है जो Rama (Noun) का सम्बन्ध Agra (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(ii) दूसरे वाक्य में 'under'
Preposition है जो basket (Noun) का सम्बन्ध table (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(iii) तीसरे वाक्य में 'in'
Preposition है जो book (Noun) का सम्बन्ध hand (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(iv) चौथे वाक्य में 'on'
Preposition है जो He (Pronoun) का सम्बन्ध blackboard
(Noun) से प्रदर्शित करता है।
(v) पाँचवें वाक्य में 'in'
Preposition है जो parrot (Noun) का सम्बन्ध garden (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(vi) छठे वाक्य में 'of Preposition
है जो girl (Noun) का सम्बन्ध songs (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(vii) सातवें वाक्य में 'under'
Preposition है जो boy (Noun) का सम्बन्ध tree (Noun) से प्रदर्शित करता है।
7. CONJUNCTION (संयोजक)
Definition: A conjunction is a word used to join two words or
sentences. अर्थात् संयोजक (conjunction) वह शब्द है जो दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ता है। उदाहरण के लिए निम्न वाक्यों को देखिए--
(i) Rama and Hari are friends.
(ii) The boys and girls are playing.
(iii) Two and two make four.
(iv) He came here but went away.
(v) Mohan ran fast but he missed the train.
(vi) Do or die. (vii) Hira smiled as he saw me.
(viii) You will pass if you work hard.
ऊपर के वाक्यों में टेढ़े-मेढ़े छपे शब्द Conjunctions हैं क्यांकि --
(i) पहले वाक्य में 'and Conjunction है जो Rama और Hari इन दो शब्दों को जोड़ता है।
(ii) दूसरे वाक्य में 'and' Conjunction है जो boys और girls इन दो शब्दों को जोड़ता है।
(iii) तीसरे वाक्य में 'and' Conjunction है जो two और two इन दो शब्दों को जोड़ता है।
(iv) चौथे वाक्य में 'but' Conjunction है जो 'He came here' और 'went away' इन दो वाक्यों को जोड़ता है।
(v) पाँचवें वाक्य में 'but' Conjunction है जो 'Mohan ran fast' और 'he missed the train' इन दो वाक्यों को जोड़ता है।
(vi) छठे वाक्य में 'or Conjunction है जो Do और die इन दो शब्दों को जोड़ता है।
(vii) सातवें वाक्य में 'as' Conjunction है जो 'Hira Smiled' और 'he saw me' इन दो वाक्यों को जोड़ता है।
(viii) आठवें वाक्य में 'if Conjunction है जो 'you will pass' और 'you work hard' इन दो वाक्यों को जोड़ता है।
8. INTERJECTION (विस्मयसूचक शब्द)
Definition: An interjection is a word which expresses some
sudden feeling. अर्थात् Interjection वह शब्द है जो अचानक हृदय से निकलने वाले उद्गारों (जैसे विस्मय (wonder), हर्ष (joy), sorrow (शोक) आदि को प्रकट करते हैं; जैसे --
(i) Alas! his father is dead. -- यहाँ 'Alas' Interjection है जो शोक (sorrow) की भावना को व्यक्त करता है।
(ii) Hurrah! We have won the match. यहाँ 'Hurrah' Interjection है जो हर्ष (joy) की भावना को व्यक्त करता है।
(iii) Ah! Have they gone. -- यहाँ 'Ah' Interjection है जो हर्ष (joy) और विस्मय
(wonder) की भावना को प्रकट करता है।
(iv) Bravo! Well played. -- यहाँ 'Bravo' Interjection है जो हर्ष (joy) की भावना को प्रकट करता है।
(v) Oh! I am undone. -- यहाँ 'Oh' Interjection है जो शोक (sorrow) की भावना को प्रकट करता है।
EXERCISES FOR PRACTICE
Name the parts of speech of each word in the following
sentences:
(1) Mohan is sitting in the class.
(2) His brother went to Delhi.
(3) I did my best.
(4) The hare runs very quickly.
(5) Rama and Hari are brothers.
(6) Hurrah! We have won the match.
(7) The woman is fond of singing.
(8) The Ganges is a sacred river.
(9) His white pencil is lost.
(10) Frogs live in water and mud.
(11) The horse ran very fast.
(12) She is very cunning.
(13) Bravo! You did well.
(14) The moon shines in the sky.
(15) This book is cheaper than that.
(16) Do it at once.
(17) Come here soon.
(18) This girl is naughty.
(19) Whose pen is this?
(20) Where do you live?
(21) Is she a doctor?
(22) He is sleeping in his bedroom.
(23) I have no money to spend.
(24) He teaches me Hindi and English.
(25) Make less noise.
(26) This news is bad.
(27) Fight like a hero.
(28) Rama is the best student of all.
(29) Alas! He is dead.
(30) Agra is a big town.
PARTS OF SPEECH
Form (रूप), Usage (प्रयोग) तथा Structure (बनावट) के आधार पर Speech /
Sentence के शब्दों को भिन्न-भिन्न भागों में विभाजित किया गया है; इन्हें Parts of Speech
(शब्द-भेद) कहते हैं।
Parts of Speech निम्नलिखित आठ प्रकार के होते हैं:
(1)Noun
(संज्ञा),
(2)
Pronoun (सर्वनाम),
(3)
Adjective (विशेषण),
(4)
Verb (क्रिया),
(5)
Adverb (क्रिया-विशेषण),
(6)
Preposition (सम्बन्ध-सूचक शब्द),
(7)
Conjunction (संयोजक),
तथा
(8)
Interjection (विस्मयसूचक शब्द)
इन Parts of Speech
की परिभाषाएँ एवं उनके उदाहरणों के लिए निम्नलिखित विवरण को पढ़ियेः
1.
NOUN (संज्ञा)
Definition: किसी वस्तु (thing), स्थान (place), व्यक्ति (person), गुण (quality), कार्य या अवस्था (state/condition/position/attitude)
को प्रकट करने वाले शब्दों को Noun कहते हैं। A noun is the
name of a person, place or a thing.
वस्तु का नाम जैसे -- pen,
table
(i) It is my
pen. (ii) This is a table.
स्थान का नाम जैसे -- India,
village
(ii) India is a
large country.
(ii) I live in
my village.
व्यक्ति का नाम जैसे -- Mohan, Radha
(i) Mohan is
reading.
(ii) Radha is
sewing.
गुण का नाम जैसे -- Wisdom, Honesty
(1)Honesty is the best policy.
(ii) He is known for his wisdom.
कार्य का नाम जैसे -- Choice,Work
(i) He made a good choice.
(ii) This work is hard.
अवस्था का नाम जैसे -- Sleep, Rest
(i) Sleep is necessary for health.
(ii) Rest relaxes body.
2.
PRONOUN (सर्वनाम)
Definition:
A word which is used in place of a noun is called a Pronoun. अर्थात् संज्ञा (noun) के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम (pronoun) कहते हैं। निम्न उदाहरणों को देखिये--
(1) Mohan is
absent because he is ill.
(2) The books
are where you left them.
ऊपर के वाक्यों में he और them सर्वनाम (pronoun) हैं क्योंकि he का प्रयोग Mohan (noun) के लिए और them का प्रयोग books (noun) के लिए हुआ है।
First Person (उत्तम पुरुष) Pronoun -I, We
Second Person (मध्यम पुरुष) Pronoun - You, Thou
Third Person (अन्य पुरुष) Pronoun - He, She, It, They
3. ADJECTIVE (विशेषण)
Definition:
An adjective is a word used to add something to the meaning of a noun or a
pronoun. अर्थात् विशेषण वह शब्द है जो संज्ञा या सर्वनाम के विषय के ज्ञान में कुछ वृद्धि करता है अर्थात् किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता को प्रकट करता है। उदाहरण के लिए निम्न वाक्यों को देखिए --
(1) He is a
good boy.
(2) This cow is
white.
(3) You are
honest.
(4) The lion is
free.
(5) He is a
brave boy.
(6) The class
has thirty boys.
ऊपर के वाक्यों 'good' boy की, 'white' cow की, 'honest' you की, 'free' lion की, 'brave' boy की और 'thirty' boys की विशेषता प्रकट करते हैं, अतः ये सभी विशेषण (adjective) हैं।
इसी प्रकार निम्नलिखित वाक्यों में टेढ़े-मेढ़े अक्षरों में छपे शब्द Adjectives हैं:
(1) Savita is a
timid girl.
(2) Akbar was a
great king.
(3) Ramu's
mother is a kind lady.
(4) Sagar is a
poor man.
(5) Neera is an
old woman.
(6) I drink hot
tea.
(7) Rama is
dumb.
(8) Sita is
wise.
(9) You are
silly.
(10) He is
fat.
(11) She is
thin.
(12) They are
dull.
4.
VERB (क्रिया)
Definition:
A verb is a word used to say something about some person, place or thing. अर्थात् Verb वह शब्द है जो किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के सम्बन्ध में कुछ बताते हुए काम के करने या होने को प्रकट करे। सीधे-सादे शब्दों में, जिस शब्द से कर्ता (Subject) के काम का करना या होना प्रकट हो उसे क्रिया (Verb) कहते हैं; जैसे--
(1) He writes a
letter.
(2) Mohan came
yesterday.
(3) Rama works
hard.
(4) They played
well.
(5) She cleans
the teeth.
(6) My mother
washes the clothes.
ऊपर के वाक्यों में writes (लिखता है), came (आया), works (काम करता है), played (खेले), cleans (साफ करती है), और washes (धोती है) Verbs हैं जिनसे काम का होना या करना प्रकट होता है।
पहचान -- (1) हिन्दी अनुवाद वाले वाक्य में जो शब्द अंत में आए वह Verb होता है;
जैसे He writes a
letter का हिन्दी अनुवाद 'वह पत्र लिखता है' है और इसके अंत में 'लिखता है' आया है अत: writes शब्द Verb होगा।
(2) साधारणतः कर्ता के साथ क्या करता है', 'ने क्या किया', 'क्या करेगा', 'को क्या हुआ' आदि लगाने से जो उत्तर आएगा वह Verb होगा; जैसे
(i) She cleans
the teeth में 'वह क्या करती है ? प्रश्न करने से उत्तर आएगा 'साफ करती है', अत: cleans शब्द Verb होगा। ___
(ii) Mohan
wrote a letter में 'मोहन ने क्या किया?' प्रश्न करने से उत्तर आएगा 'लिखता है', अतः wrote शब्द Verb होगा।
(iii) He will
go to Delhi में 'वह क्या करेगा?' प्रश्न करने से उत्तर मिलेगा 'जाएगा', अतः 'will go' शब्द Verb हैं।
(iv) He fell
down में 'उसके साथ क्या हुआ?' प्रश्न करने से उत्तर मिलेगा कि 'गिर गया'; अतः 'fell' Verb है।
(3) प्रायः अंग्रेजी में Verb सदैव Subject के बाद प्रयुक्त होता है, जैसे--
(i) The players play football.
(ii) He speaks the truth. इन वाक्यों में 'play' और 'speaks' Verb हैं।
(4)
Interrogative Sentences में Subject से पहले आया हुआ Verb का Helping Verb भी क्रिया होता है, जैसे--
(i) Is he
drinking water?
(ii) Are they
singing a song? इन वाक्यों में 'is drinking' और 'are singing'
Verb हैं।
Modify का अर्थ होता है -- अर्थ में वृद्धि करना अर्थात् विशेषता बताना। साधारणतः Adverb feeft
Verb, foneft Adjective, fonet GR Adverb, foneft Preposition un किसी Conjunction को modify करता है। परन्तु कभी-कभी एक Adverb पूरे वाक्य अथवा phrase को भी modify करता है; उदाहरण के तौर पर निम्न वाक्यों को देखें--
(i) Probably
you are wrong.
(ii) I
will not read all through this book.
(i) पहले वाक्य में 'Probably'
adverb है जो पूरे वाक्य 'you are wrong'
को modify करता है। (ii) दूसरे वाक्य में 'all' adverb है जो phrase—'through
this book' को modify
5.
ADVERB (क्रिया-विशेषण)
Definition: An adverb is a word that modifies
anything except Noun, Pronoun and Interjection. अर्थात् Adverb वह शब्द है जो Noun, Pronoun और Interjection को छोड़कर बाकी सभी Parts of Speech
की विशेषता प्रकट करता है। उदाहरण के लिए निम्न वाक्यों को देखिए--
(i) He speaks
gently.in
(ii) She is a
very good player.
(iii) Rama runs
very fast.
(iv)The plane
flew just over my head.
(v) He
came just after the train had gone.
ऊपर दिये गए वाक्यों में टेढ़े-मेढ़े छपे शब्द Adverbs हैं जिनकी व्याख्या निम्न प्रकार है:
(i) पहले वाक्य में 'gently Adverb है जो 'speaks' (Verb)
को modify (विशेषता बताना) करता है।
(ii) दूसरे वाक्य में 'very Adverb है जो 'good'
(Adjective) को modify करता है।
(iii) तीसरे वाक्य में 'very' Adverb है जो 'fast (Adverb) को modify करता है।
(iv) चौथे वाक्य में 'just Adverb है जो 'over'
(Preposition) की विशेषता बताता
(v) पाँचवे वाक्य में 'just Adverb है जो 'after'
(Conjunction) को modify करता
6.
PREPOSITION (सम्बन्ध-सूचक शब्द)
Definition:
Preposition is a word used with a noun or a pronoun to show how the person, place
or thing denoted by the noun or pronoun stand in relation to something else. अर्थात् सम्बन्धसूचक शब्द (Preposition) वह शब्द है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के साथ प्रयोग में आकर उस संज्ञा या सर्वनाम द्वारा सूचित व्यक्ति, स्थान या वस्तु का सम्बन्ध अन्य किसी संज्ञा या सर्वनाम से प्रदर्शित करता है। निम्न उदाहरण
(i) Rama will
go to Agra.
(ii) The
basket is under the table.
(iii) I have a
book in my hand.
(iv) He
writes on the blackboard.
(v) There is a
parrot in the garden.
(vi) The girl
is fond of songs.
(vii) A little
boy sat under a tree.
ऊपर के वाक्यों में टेढ़े-मेढ़े छपे शब्द preposition की तरह प्रयुक्त हुए हैं:
(i) पहले वाक्य में 'to'
Preposition है जो Rama (Noun) का सम्बन्ध Agra (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(ii) दूसरे वाक्य में 'under'
Preposition है जो basket (Noun) का सम्बन्ध table (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(iii) तीसरे वाक्य में 'in'
Preposition है जो book (Noun) का सम्बन्ध hand (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(iv) चौथे वाक्य में 'on'
Preposition है जो He (Pronoun) का सम्बन्ध blackboard
(Noun) से प्रदर्शित करता है।
(v) पाँचवें वाक्य में 'in'
Preposition है जो parrot (Noun) का सम्बन्ध garden (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(vi) छठे वाक्य में 'of Preposition
है जो girl (Noun) का सम्बन्ध songs (Noun) से प्रदर्शित करता है।
(vii) सातवें वाक्य में 'under'
Preposition है जो boy (Noun) का सम्बन्ध tree (Noun) से प्रदर्शित करता है।
7. CONJUNCTION (संयोजक)
Definition: A conjunction is a word used to join two words or
sentences. अर्थात् संयोजक (conjunction) वह शब्द है जो दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ता है। उदाहरण के लिए निम्न वाक्यों को देखिए--
(i) Rama and Hari are friends.
(ii) The boys and girls are playing.
(iii) Two and two make four.
(iv) He came here but went away.
(v) Mohan ran fast but he missed the train.
(vi) Do or die. (vii) Hira smiled as he saw me.
(viii) You will pass if you work hard.
ऊपर के वाक्यों में टेढ़े-मेढ़े छपे शब्द Conjunctions हैं क्यांकि --
(i) पहले वाक्य में 'and Conjunction है जो Rama और Hari इन दो शब्दों को जोड़ता है।
(ii) दूसरे वाक्य में 'and' Conjunction है जो boys और girls इन दो शब्दों को जोड़ता है।
(iii) तीसरे वाक्य में 'and' Conjunction है जो two और two इन दो शब्दों को जोड़ता है।
(iv) चौथे वाक्य में 'but' Conjunction है जो 'He came here' और 'went away' इन दो वाक्यों को जोड़ता है।
(v) पाँचवें वाक्य में 'but' Conjunction है जो 'Mohan ran fast' और 'he missed the train' इन दो वाक्यों को जोड़ता है।
(vi) छठे वाक्य में 'or Conjunction है जो Do और die इन दो शब्दों को जोड़ता है।
(vii) सातवें वाक्य में 'as' Conjunction है जो 'Hira Smiled' और 'he saw me' इन दो वाक्यों को जोड़ता है।
(viii) आठवें वाक्य में 'if Conjunction है जो 'you will pass' और 'you work hard' इन दो वाक्यों को जोड़ता है।
8. INTERJECTION (विस्मयसूचक शब्द)
Definition: An interjection is a word which expresses some
sudden feeling. अर्थात् Interjection वह शब्द है जो अचानक हृदय से निकलने वाले उद्गारों (जैसे विस्मय (wonder), हर्ष (joy), sorrow (शोक) आदि को प्रकट करते हैं; जैसे --
(i) Alas! his father is dead. -- यहाँ 'Alas' Interjection है जो शोक (sorrow) की भावना को व्यक्त करता है।
(ii) Hurrah! We have won the match. यहाँ 'Hurrah' Interjection है जो हर्ष (joy) की भावना को व्यक्त करता है।
(iii) Ah! Have they gone. -- यहाँ 'Ah' Interjection है जो हर्ष (joy) और विस्मय
(wonder) की भावना को प्रकट करता है।
(iv) Bravo! Well played. -- यहाँ 'Bravo' Interjection है जो हर्ष (joy) की भावना को प्रकट करता है।
(v) Oh! I am undone. -- यहाँ 'Oh' Interjection है जो शोक (sorrow) की भावना को प्रकट करता है।
EXERCISES FOR PRACTICE
Name the parts of speech of each word in the following
sentences:
(1) Mohan is sitting in the class.
(2) His brother went to Delhi.
(3) I did my best.
(4) The hare runs very quickly.
(5) Rama and Hari are brothers.
(6) Hurrah! We have won the match.
(7) The woman is fond of singing.
(8) The Ganges is a sacred river.
(9) His white pencil is lost.
(10) Frogs live in water and mud.
(11) The horse ran very fast.
(12) She is very cunning.
(13) Bravo! You did well.
(14) The moon shines in the sky.
(15) This book is cheaper than that.
(16) Do it at once.
(17) Come here soon.
(18) This girl is naughty.
(19) Whose pen is this?
(20) Where do you live?
(21) Is she a doctor?
(22) He is sleeping in his bedroom.
(23) I have no money to spend.
(24) He teaches me Hindi and English.
(25) Make less noise.
(26) This news is bad.
(27) Fight like a hero.
(28) Rama is the best student of all.
(29) Alas! He is dead.
(30) Agra is a big town.
Comments
Post a Comment